इम्पैक्ट प्रिंटर क्या है? | Impact Printer in Hindi

ऐसे प्रिंटर जो प्रिंट हेड से पेपर के ऊपर प्रहार करके प्रिंट करते हैं इम्पैक्ट प्रिंटर कहलाते हैं। Impact Printer एक प्रकार का प्रिंटर है जो कागज के साथ एक इंक रिबन के डायरेक्ट कांटेक्ट से काम करता है। प्रिंटर का जो पार्ट Print करने के काम आता है उसे Print Head कहा जाता है। इम्पैक्ट प्रिंटर एक टाइपराइटर की तरह काम करता है। अक्षर छापने के लिए pins लगे होते हैं। जिनमे अक्षर छपे होते हैं। इंक के प्रोसेस के बाद इन्ही पिनों के प्रहार से पेपर पर अक्षर छप जाते हैं। ये प्रिंटर एक बार में एक लाइन ही प्रिंट कर सकते हैं। इम्पैक्ट प्रिंटर की टेक्नोलॉजी बहुत पुरानी है।

ये प्रिंटर बाकि प्रिंटर की तुलना में सस्ते होते हैं। इनकी क्वालिटी भी Low होती है। इम्पैक्ट प्रिंटर प्रिंटिंग करते समय बहुत आवाज़ करते हैं इसलिए इनका उपयोग अब बहुत कम हो चुका है। अगर नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर से इनकी तुलना की जाय तो इम्पैक्ट प्रिंटर की स्पीड भी कम होती है।

इम्पैक्ट प्रिंटर क्या है

इम्पैक्ट प्रिंटर के प्रकार (Types of Impact Printer)

इम्पैक्ट प्रिंटर मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं:

  • लाइन प्रिंटर (Line Printer)
  • डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer )
  • डेज़ी व्हील प्रिंटर (Daisy Wheel Printer)

आईये इन सबके बारे में डिटेल में जानकारी ले।

1. लाइन प्रिंटर (Line Printer)

यह प्रिंटर एक बार में एक लाइन प्रिंट कर सकता है इसलिए इस प्रिंटर को लाइन प्रिंटर कहा जाता है। ऐसा भी नहीं की यह किसी एक करैक्टर या किसी एक पेज को प्रिंट कर सकता है, यह केवल और केवल एक लाइन को ही प्रिंट कर सकता है जैसा की नाम से ही प्रतीत हो रहा है। लाइन प्रिंटर एक बार में 3000 लाइन प्रिंट कर सकता है। इसके प्रिंट करने की स्पीड को Line Per Minute में मापा जाता है। लाइन प्रिंटर भी तीन प्रकार के होते हैं।

  • ड्रम प्रिंटर (Drum Printer): ड्रम प्रिंटर में तेज़ घूमने वाला बेलनाकार ड्रम लगा होता है। ड्रम पर ही अक्षर उभरे हुए होते हैं। ड्रम तेज़ी से घूमता है तथा एक रोटेशन में एक लाइन प्रिंट करता है। प्रिंटर का हैमर या पिन प्रहार करता है तथा हैमर रिबन से टकराकर पेपर पर टकराता है फलस्वरूप करैक्टर प्रिंट हो जाता है।
  • चैन प्रिंटर (Chain Printer): चैन प्रिंटर में तेज़ घूमने वाली चैन होती है इसलिए इन्हे चैन प्रिंटर कहते हैं। इसमें चैन पर अक्षर उभरे होते हैं। जब प्रिंटर का हैमर चैन के उभरे हुए करैक्टर पर प्रहार करता है तो कागज के टकराने से पेपर पर अक्षर छप जाते हैं।
  • बैंड प्रिंटर (Band Printer): बैंड प्रिंटर चैन प्रिंटर की तरह ही होती है। इस प्रिंटर में चैन की जगह पर प्रिंट बैंड लगा होता है। इसमें प्रिंटर हैमर की प्रहार से करैक्टर पेपर पर प्रिंट हो जाते हैं।

2. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर भी इम्पैक्ट प्रिंटर का एक प्रकार है। इसके प्रिंट हेड में पिन लगा होता है तथा जब प्रिंटर का पिन या हैमर रिबन के ऊपर प्रहार करता है तो इमेज या करैक्टर पेपर पर प्रिंट हो जाता है। डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर प्रिंट करते समय बहुत आवाज़ करता है। पिन के रिबन और कागज के स्पर्श से एक डॉट बनता है तथा कई डॉट मिलकर एक अक्षर या करैक्टर बनाते हैं। इस प्रिंटर के प्रिंट हेड में पिनों का ऊर्ध्वाधर समूह होता है जो क्रमशः 7, 9 ,14 ,18 तथा 24 हैं।

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर में पिनों की संख्या के ऊपर प्रिंटिंग की क्वालिटी निर्भर करती है। जितनी ज्यादा पिने होंगी प्रिंटिंग की क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी। यह प्रिंटर बहुत हाई क्वालिटी प्रिंटिंग भी नहीं प्रोवाइड कर पता। इस प्रिंटर में प्रिंटिंग की कीमत भी कम होती है। डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर में प्रिंट करने की स्पीड Character Per Second में मापी जाती है।

3. डेज़ी व्हील प्रिंटर (Daisy Wheel Printer)

डेज़ी व्हील प्रिंटर का नाम गुलबहार (Daisy) नामक पुष्प पर रखा गया है। इस प्रिंटर का नाम डेज़ी पुष्प पर रखा गया है क्यूंकि जैसे फूलों में बहुत सारी पत्तियां होती हैं वैसे ही इस प्रिंटर में चारों ओर पंखुड़ियों वाला एक व्हील लगा होता है। तथा प्रत्येक पंखुड़ियों के आखिरी छोर पर करैक्टर उभरे हुए होते हैं। जब व्हील घूमता है तो जिस करैक्टर को प्रिंट करना होता है प्रिंटर का हैमर उस करैक्टर पर प्रहार करता है जिसके फलस्वरूप करैक्टर रिबन से टकराने के बाद पेपर पर प्रिंट हो जाता है। डेज़ी व्हील प्रिंटर की तुलना अगर डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर से की जाय तो डेज़ी व्हील प्रिंटर की प्रिंट क्वालिटी अच्छी होती है। यह प्रिंटर प्रिंटिंग के दौरान बहुत शोर करता है। डेज़ी व्हील प्रिंटर डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की तुलना ज्यादा trustworthy है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *