नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर क्या है? | Non Impact Printer in Hindi

नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर पेपर पर बिना किसी प्रभाव के तथा बिना किसी प्रहार के उच्च गुणवत्ता के साथ प्रिंट करता है तथा यह प्रिंट करने के लिए स्याही की फुहार कागज पर छोड़ते हैं। इस प्रिंटर में Electrostatic chemical तथा Inkjet तकनीक का प्रयोग किया जाता है।

नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर में टोनर या लिक्विड से भरा कार्टेज का प्रयोग करते हैं जिससे साफ़ सुथरी तथा उच्च क्वालिटी की प्रिंटिंग होती है। यह कार्टेज रीसायकल की जा सकती है जिससे हमारे environment को भी कोई नुक्सान नहीं है। इम्पैक्ट प्रिंटर में फिजिकल कांटेक्ट होता है जबकि नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर में ऐसा नहीं होता है। नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर्स की प्रिंटिंग करने की स्पीड ज्यादा होती है तथा ये कई प्रकार के पेपर साइज को सपोर्ट भी करते हैं।

नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर क्या है? | Non Impact Printer in Hindi

नॉन इम्पैक्ट प्रिंटिंग के प्रकार (Types of Non-Impact Printer)

नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर निम्न प्रकार के होते हैं;

  • इंकजेट प्रिंटर
  • थर्मल प्रिंटर
  • लेज़र प्रिंटर
  • इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंटर
  • इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रिंटर
  • फोटो प्रिंटर

आईये इन सबके बारे में डिटेल में जाने।

1. इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printer)

इंकजेट प्रिंटर में किसी इमेज या करैक्टर को छापने के लिए कागज पर स्याही का छिड़काव किया जाता है। ये प्रिंटर प्रति मिनट एक से चार पेज छाप सकते हैं तथा छपाई के A4 साइज का पेपर प्रयोग में लिया जाता है। क्यूंकि यह साइज में छोटा है इसलिए हम इसे आसानी से एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जा सकते हैं। इंकजेट प्रिंटर आवाज़ कम करने के साथ साथ बिजली की खपत भी कम करता है। इस प्रिंटर की लगत भी कम है। इसे कंप्यूटर के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। कलर प्रिंटिंग के लिए इंकजेट प्रिंटर सबसे उपर्युक्त है।

इंकजेट प्रिंटर के लाभ के साथ साथ कुछ नुक्सान भी है जैसे लगातार उपयोग न करने से इसकी स्याही सूख जाती है तथा इसको रिफिल करना भी थोड़ा महंगा पड़ता है। इंकजेट प्रिंटर में प्रिंटिंग करने के पश्चात् थोड़ी देर इंक सूखने का इंतज़ार करना पड़ता है।

इंकजेट प्रिंटर्स का उपयोग मुख्यतः छोटे कार्यालयों, बिजली कार्यालय, फोटो स्टूडियों तथा घरों आदि में किया जाता है।

2. थर्मल प्रिंटर (Thermal Printer)

थर्मल प्रिंटर प्रिंटिंग के लिए हीट का प्रयोग करता है। अपने प्रिंट करने की क्वालिटी, एडवांस तकनीकी तथा तेज़ स्पीड की वजह से यह बहुत पॉपुलर हुआ है। यह मुख्यतः एयरलाइन, एंटरटेनमेंट, रिटेल, ग्रोसरी तथा Healthcare industries में इस्तेमाल किया जाता है। थर्मल प्रिंटिंग में इमेज या करैक्टर प्रिंट करने के लिए ज्यादातर थर्मल पेपर पर निर्भर करते हैं। इन प्रिंटर्स में किसी भी तरह की कार्टेज या रिबन का प्रयोग नहीं किया जाता है। यह प्रिंटर ऑफिस के लिए अच्छा होता है क्यूंकि ये प्रिंटर्स नॉइज़ फ्री होते हैं। इस प्रिंटिंग की स्पीड तेज़ होती है तथा यह ज्यादा Durable होता है।

थर्मल प्रिंटर के लाभ के साथ साथ इसके नुकसान भी हैं जैसे यह अन्य रंगों को स्टैंटर्ड प्रिंटर्स की तरह नहीं प्रिंट कर पाता है। प्रिंटिंग के दौरान हाई हीट होने की वजह से इसका प्रिंटहेड ख़राब हो सकता है तथा रिपेयर कराने की लागत पड़ती है।

3. लेज़र प्रिंटर (Laser Printer)

लेज़र प्रिंटर पॉपुलर नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर्स में से एक है। यह अपने हाई क्वालिटी प्रिंटिंग के लिए जाना जाता है। ये प्रिंटर्स विभिन्न प्रकार के करैक्टर तथा इमेज को लेज़र बीम की सहायता से प्रिंट कर सकते हैं। इसमें प्रिंटर को इमेज, टेक्स्ट या ग्राफ़िक भेजने के फलस्वरूप पॉजिटिव तथा नेगेटिव स्टेटिक इलेक्ट्रिक चार्ज का उपयोग करके उस इमेज या टेक्स्ट को कागज पर ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू होती है।

जहाँ ज्यादा प्रिंट करने की जरुरत हो वहां के लिए लेज़र प्रिंटर्स उपयुक्त होते हैं। लेज़र प्रिंटर्स को USB तथा Wi-Fi की मदद से कंप्यूटर से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।

4. इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंटर (Electromagnetic Printer)

इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंटर की प्रिंट करने की स्पीड बहुत तेज़ होती है। इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंटर्स एक बार में पूरा पेज प्रिंट कर सकते हैं। इन प्रिंटर्स की प्रिंट करने की स्पीड 20000 लाइन प्रति मिनट होती है। यानि की ये प्रिंटर्स एक मिनट में लगभग 250 पेज प्रिंट कर सकते हैं।

5. इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रिंटर (Electrostatic Printer)

इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रिंटर का उपयोग मुख्यतः प्रिंटिंग प्रेस में किया जाता है। इस प्रिंटर का प्रयोग बड़े फार्मेट की प्रिंटिंग के लिए किया जाता है। इन प्रिंटर्स में प्रिंट करने की लगत बहुत कम होती है तथा इसकी प्रिंट करने की स्पीड भी बहुत तीव्र होती है।

6. फोटो प्रिंटर (Photo Printer)

फोटो प्रिंटर रंगीन प्रिंट करने वाला प्रिंटर है। इसका उपयोग डॉक्यूमेंट प्रिंटिंग के लिए भी किया जाता है। फोटो प्रिंटर हाई क्वालिटी की इमेज प्रिंट कर सकता है। इनमे से कुछ फोटो प्रिंटर्स में तो मीडिया कार्ड रीडर भी include होता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *