Apple Vision Pro – जाने क्या है इसमें खास बात
एप्पल ने एक मिक्स रियलिटी हेडसेट विज़न प्रो लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। लगभग पंद्रह साल से भी अधिक अवधि के बाद एप्पल का यह बड़ा उत्पाद है जो पर्सनल टेक्नोलॉजी में अगले चैप्टर को चिन्हित कर सकता है।

सोमवार को WWDC (Worldwide Developers Conference) में एप्पल ने इस हेडसेट के बारे में तथा इसके वर्किंग की डिटेल्स बताने में काफी समय लिया। इसमें उन्होंने यह बताया की इसका हार्डवेयर कैसे काम करता है तथा आप इसे कैसे यूज़ कर सकते हैं।
विज़न प्रो क्या है?
8 सालों में एप्पल ने इस केटेगरी में अपना पहला बड़ा प्रोडक्ट विज़न प्रो introduce करवाया जो की एक हेडसेट है। इसको पहनने वाला इस आँखों, हाथों तथा आवाज से कण्ट्रोल कर सकता है। यह फीचर इसको अन्य हेडसेट से अलग बनाता है। टिम कुक ने कहा की की यह ऐसा प्रोडक्ट है जिसके द्वारा आप देख सकते हैं तथा यह spatial comptuting का प्रतिनिधित्व है। यह एक पावरफुल पर्सनल टेक्नोलॉजी है। इस हेडसेट में ग्लास 23 मिलियन पिक्सेल से बना है जो यूजर के चेहरे के ऊपरी हिस्से को oversized ski google की तरह कवर करती है। इसका फेसिअल इंटरफ़ेस हम एडजस्ट कर सकते है जिसका मतलब यह हुआ की यह अन्य हेडसेट की तुलना में और अधिक नजदीक तथा कम्फर्टेबल फिट प्रोवाइड करवाएगी। इसमें पांच सेंसर, आँखों के लिए 4K डिस्प्ले तथा पीछे नीचे की तरफ एक कूलिंग फैन भी लगा हुआ है।

यह कैसे काम करता है?
विज़न प्रो एक आवश्यक Augmented reality (AR) है जो रियल तथा डिजिटल दुनिया को मिलाता है। यह डिवाइस एक डायल का यूज़ करके Augmented reality और फुल Virtual reality (VR) में स्विच कर सकते हैं। हालाँकि एप्पल ने अपनी प्रेजेंटेशन में मिक्स्ड रियलिटी या वर्चुअल रियलिटी के एक्सप्रेशन्स का प्रयोग नहीं किया है।
एप्पल के अनुसार, विज़न प्रो users को उनके आस पास की जगहों में नए तरीके से कंटेंट consume तथा create करने की अनुमति देता है। Users 3D मूवीज भी देख सकते है जैसे की वे थिएटर में देखते हैं। फोटो तथा वीडियो देख सकते है तथा गेम भी खेल सकते हैं।