QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 – IISc बंगलुरु बना सबसे तेज़ी से उभरता हुआ साउथ एशियाई अनुसंधान

इस साल QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने दुनिया भर के 1500 अनुसंधानों को शामिल किया। यह केवल नामचीन अनुसन्धान नहीं है बल्कि यूरोप, एशिया तथा उत्तरी अमेरिका के विविध स्थानों के यूनिवर्सिटीज भी शामिल है।

यह रैंकिंग अनुसंधानों की तुलना करने का सबसे तेज़ और आसान तरीका है। ACADEMY की प्रतिष्ठा से लेकर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की संख्या तक, QS के ऑफिसियल पेज पर डिटेल में जानकारी पा सकते है।

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में IISc बंगलुरु

IISc बेंगलुरु 186वें स्थान से 153वें  स्थान पर पहुंचकर सबसे तेज़ी से उभरने वाला साउथ एशियाई अनुसन्धान बना।

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 का 19वा संस्करण बेहद लोकप्रिय और यूनिवर्सिटीज के प्रदर्शन के सन्दर्भ में 9 जून को जारी किया गया।

JNU, दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिआ मिलिआ इस्लामिआ जैसे टॉप इंडियन यूनिवर्सिटीज पहले की अपेक्षा अपने स्थान से डिक्लाइन हुई जबकि IIT दिल्ली तथा IISc बेंगलुरु पहले की अपेक्षा अपने स्थान से राइज हुई है। जैसे की IIT दिल्ली ने 11 पायदान राइज करके 174वें स्थान तथा IISc बेंगलुरु ने 31 पायदान राइज करके 153वें स्थान पर पंहुच गई है।

दूसरी तरफ, भारतीय यूनिवर्सिटीज अभी भी टीचिंग कैपेसिटी के QS के आकलन के साथ संघर्ष जारी रख रहे है।

इनमे सकारात्मक यह है की QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के टॉप 200 में दो भारतीय यूनिवर्सिटीज पहुंच गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *