Samsung ChatGPT का अल्टरनेटिव बना रहा है
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग अपने खुद के चैट जीपीटी के अल्टरनेटिव के साथ AI के मैदान में कूदने वाला है। हाल में ही यह आर्गेनाईजेशन के भीतर AI टूल्स के प्रयोग को प्रतिबंधित करने के बाद आया है। सूत्रों के मुताबिक दक्षिण कोरियाई tech दिग्गज खुद का लॉन्ग लैंग्वेज मॉडल (LLM) विकसित कर रहे हैं।

Chosun Media के रिपोर्ट्स के अनुसार , सैमसंग सैमसंग रीसर्च के माध्यम से एक बड़े स्तर पर AI के डेवलपमेंट के लिए बड़ी मात्रा में रिसोर्सेज तथा जनशक्ति का प्रयोग कर रही है। इस मीडिया ने यह खबर भी दी है यह कार्यवाही इन्होने 8 जून को शुरू की थी तथा जुलाई अंत तक पहले चरण के पूरा होने की सम्भावना है।
रिपोर्ट्स तो यह भी दावा कर रहे हैं की सैमसंग ने अभी आर्गेनाईजेशन के भीतर भी GPU रिसोर्सेज के उपयोग को भी प्रतिबंधित कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है की कंपनी अपनी आने वाली AI मॉडल के ट्रेनिंग के लिए अपने सभी GPU रिसोर्सेज को redirect कर रही है। रियल वर्ल्ड के डेटा इनपुट पर AI मॉडल को trained करना एक अत्यंत GPU इंटेंसिव कार्य है जिसके लिए यह कदम उठाना कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है।
Source: https://beebom.com/samsung-developing-chatgpt-alternative/