Achinta Sheuli Biography in Hindi

अचिंत शिउली एक भारतीय वेटलिफ्टर हैं जोकि 73 किलोग्राम भार केटेगरी में कंपीट करते हैं। वर्ष 2022 के कामनवेल्थ गेम्स में उन्होंने 313 kg वेट लिफ्ट करने का रिकॉर्ड बनाया तथा गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने स्नैच में 143 किलोग्राम तथा क्लीन एंड जर्क में 170 किलोग्राम का वजन लिफ्ट किया। उन्होंने 2021 जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीते तथा दो बार कामनवेल्थ चैंपियनशिप में  गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

Achinta Sheuli Biography

शुरूआती जीवन

अचिंत शिउली का जन्म लोवर मिडिल क्लास फॅमिली में 24 नवंबर वर्ष 2001 को पश्चिम बंगाल के हौराह जिले के डुलपुर में हुआ। उन्होंने डुलपुर हाई स्कूल से स्कूलिंग पूरी की। उन्होंने वर्ष 2011 से वेटलिफ्टिंग शुरू की। इनके पिता का नाम प्रतीक शिउली था जोकि मैन्युअल लेबर थे, वर्ष 2013 में उनकी मृत्यु हो गई। इनके बड़े भाई अलोक शिउली भी वेटलिफ्टर थे लेकिन अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने वेटलिफ्टिंग छोड़ दी। अचिंत भी कढ़ाई के काम में अपनी माँ और भाई की मदद करते थे जिसमे सटीकता की जरुरत थी और वेटलिफ्टिंग के लिए ट्रेनिंग ली जिसमे शक्ति की जरुरत थी। अचिंत शिउली ने युथ नेशनल गेम्स हरियाणा में भाग लिया तथा तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने वर्ष 2013 में 50 किलोग्राम भार केटेगरी में जूनियर नेशनल लेवल वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट जीता तथा वर्ष 2014 में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट में प्रवेश का मौका मिला।

नाम  अचिंत शिउली
पिता  प्रतीक शिउली
भाई  अलोक शिउली
जन्मदिवस  24 नवंबर वर्ष 2001
जन्मस्थान  पश्चिम बंगाल
उम्र  20 वर्ष
प्रोफेशन  वेटलिफ्टिंग
हाइट  5 फिट 6 इंच
वजन  73 KG

अवार्ड्स

  • कामनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल
  • कामनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 Apia में गोल्ड मेडल
  • कामनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 ताशकंत में गोल्ड मेडल
  • जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 ताशकंत में सिल्वर मेडल

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *