Deepak Punia Biography in Hindi

नायब सूबेदार दीपक पुनिआ एक भारतीय फ्रीस्टाइल रेसलर तथा इंडियन आर्मी में जूनियर कमीशंड अफसर (JCO) हैं। 2022 कामनवेल्थ गेम्स में 86 किलोग्राम भार केटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। दीपक 2019 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के 86 किलोग्राम भार केटेगरी में सिल्वर मेडल जीता तथा 2020 समर ओलंपिक्स में अपना स्थान बनाया।

शुरूआती जीवन

दीपक पुनिआ का जन्म 19 मई वर्ष 1999 में हरियाणा के जाजपुर में हुआ। इनके दादा तथा पिता सुभाष पुनिआ प्रोफेशनल रेसलर थे जिन्होंने कुछ रीजनल इवेंट्स में भाग भी ले चुके थे। इनके पिता दूध बेचते थे। इनकी माँ का नाम कृष्णा पुनिआ है। उन्होंने अपनी पढाई लोकल स्कूल से पूरी की। वह बचपन से ही रेसलर बनना चाहते थे। यहाँ तक की दीपक अपने गांव में होने वाले दंगल में भी पार्टिसिपेट करते थे। वर्ष 2015 में वह रेसलिंग की ट्रेनिंग के लिए छत्रसाल स्टेडियम गए। उन्होंने प्रसिद्ध रेसलर सतपाल जी से ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी।

Deepak Punia Biiography in Hindi

नाम  दीपक पुनिआ
माता  कृष्णा पुनिआ
पिता  सुभाष पुनिआ
जन्मस्थान  हरियाणा के जाजपुर
जन्मवर्ष  19 मई वर्ष 1999
प्रोफेशन  इंडियन आर्मी में जूनियर कमीशंड अफसर (JCO), रेसलर
हाइट  5 फिट 8 इंच
वेट  86 किलोग्राम

करियर

वर्ष 2016 में दीपक पुनिआ ने मेन्स फ्रीस्टाइल 86 किलोग्राम भार केटेगरी में वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप जोकि जॉर्जिया के तब्लिसि में आयोजित थी, में गोल्ड मैडल जीता। दो वर्ष बाद एशियाई जूनियर चैंपियनशिप 2018 में गोल्ड मैडल जीता, जोकि नई दिल्ली में आयोजित थी। वर्ष 2019 में वर्ल्ड जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल तथा एशियाई चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल जीते। 2020 एशियाई चैंपियनशिप में 86 किलोग्राम भार केटेगरी में ब्रोंज मैडल जीता। एक साल बाद 2021 एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीते। 2021 टोक्यो ओलंपिक्स में 86 किलोग्राम भार केटेगरी में ब्रोंज मैडल जीते। 2022 कामनवेल्थ गेम्स में 86 किलोग्राम भार केटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया।

अवार्ड्स

  • एशियाई जूनियर चैंपियनशिप 2018 में गोल्ड मेडल
  • वर्ल्ड जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप 2019 में गोल्ड मेडल
  • एशियाई चैंपियनशिप 2021 में सिल्वर मेडल
  • 2022 कामनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *