Laptop Mein WhatsApp Kaise Chalayen?

अगर आप लैपटॉप, कंप्यूटर या टेबलेट का यूज करते है तो आप उसमे WhatsApp का use भी कर सकते है। और डरने की बात भी नहीं है क्योंकि इसे आप 2 मिनट में सेट कर लेंगे। इसके साथ आपको बता दूँ की, आप इसके जरिये मोबाइल और लैपटॉप, कंप्यूटर या टेबलेट में भी चैट्स से लेकर सभी सुविधाओं का यूज कर पाएंगे। आप WhatsApp को अपने फोन और कंप्यूटर दोनों से एक्सेस कर पाएंगे।

हम कंप्यूटर पर WhatsApp दो method से चला सकते है। आईये उनके बारे में जाने।

Method 1: Using WhatsApp Web

WhatsApp Web के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

Step 1: आप अपने system को internet से connect कर लें।

Step 2: अब आप अपने browser में जाएँ और web.whatsapp.com को open कर दें।

Step 3: अब आपके सामने WhatsApp Web खुलकर आ जायेगा, जिसमे आपको एक QR कोड दिया हुआ होगा।

WhatsApp Web 1

Step 4: आप अपने android phone में WhatsApp को खोलें और ऊपर की तरफ तीन वर्टिकल डॉट्स पर टैप करें।

WhatsApp Web 2

Step 5: अब आपको Linked Devices पर टैप करना है।

WhatsApp Web 2

Step 6: अब आपको LINK A DEVICE का ऑप्शन मिल जायेगा, इसपे टैप कीजिये।

WhatsApp Web 6

Step 7: अब आपको WhatsApp Web में दिए QR CODE को स्कैन करना है

WhatsApp Web 4

Step 8: स्कैन करते ही आपका WhatsApp लॉन्च हो जायेगा।

Note: अगर आप वापस लॉगआउट होना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1: आपको Linked Devices में आपके browser का ऑप्शन दिखेगा।

WhatsApp Web 3

Step 2: उस पर 5 सेकण्ड प्रेस करें और आपको log-out का ऑप्शन मिल जायेगा। log out पर क्लिक करते ही आपका WhatsApp log out हो जायेगा। और वापस से login के लिए आपको इसी method का use करना है।

WhatsApp Web 5

Method 2: Using WhatsApp Desktop

Step 1: आपको सबसे पहले अपने browser में whatsapp.com/download लिखकर open कर देना हैं।

Step 2: अब आपको एक नए टैब में WhatsApp को download करने का ऑप्शन मिल जायेगा।

WhatsApp Desktop 1

Step 3: अब आपको “DOWNLOAD FOR WINDOWS” पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।

WhatsApp Desktop 2

Step 4: अब आपको इसे अपने कंप्यूटर में install कर लेना है।

Step 5: इसके बाद से आपको WhatsApp Web के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

हमने दो method को जाना, जिनसे हमको WhatsApp को लैपटॉप, कम्प्यूटर्स और टेबलेट में चलाने में आसानी होगी। आपको कोई दिक्कत आ रही हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *