इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?

इंटरनेट के अपने फायदे और नुकशान है, जो की हमारे मेंटल हेल्थ से लेकर फिजिकल बॉडी पर भी असर करने में माहिर हो गया है, और अब आप अपने इंस्टाग्राम से छुटकारा पाना चाहते हैं।

अगर आप अपने DIGITAL PRIVACY को लेकर अवेयर हैं, तो आपको अपने LOCATION DATA, IMAGES और अन्य डाटा को IG की पैरेंट कंपनी ‘META’ को दे देना काफी बोल्ड मूव है।

ऐसे में आप अगर आप एक फ़ोन के जरिये अपने IG ACCOUNT को डिलीट करना चाहते हैं, तो ये पॉसिबल नहीं है। पर आप यही काम अपने PC/LAPTOP के ब्राउजर से आराम से कर सकते हैं।

तो आज हम इस आर्टिकल में IG अकाउंट को हमेशा के डिलीट काने के स्टेप्स को जानेगें।

अगर आप अपने IG ACCOUNT को कुछ समय के लिए ही बंद करना चाहते हैं, तो आपको डीएक्टिवेट VS डिलीट को समझना जरुरी है। क्या पता इससे आपको एक सही ऑप्शन मिल जाये।

delete insta account

Deactivate Instagram Account

IG अपने यूजर्स को अपने अकाउंट को डिलीट न करके उसे डीएक्टिवेट कर सकते हैं, जिसमे आपका अकाउंट पूरे इंस्टाग्राम से छुप जायेगा। उसके साथ ही आपका LIKE, COMMENT और अन्य डाटा सभी छुप जायेंगे, हालाँकि अगर आप फिर से अपने अकाउंट को रिस्टोर करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ अपने IG ACCOUNT को LOG-IN करते ही आपका ACCOUNT रिस्टोर हो जायेगा।

Delete Instagram Account

अगर अपने IG ACCOUNT को एक बार डिलीट कर दिया तो आप उसे वापस रिस्टोर नहीं कर पाएंगे, यानि की आपका सारा डाटा इंस्टाग्राम से हमेशा के लिए हट जायेगा।

इससे पहले आप इनमे से कोई भी ऑप्शन को यूज करने लगे, आपको अपने IG का डाटा डाउनलोड कर लेना है।

इंस्टाग्राम डाटा डाउनलोड कैसे करे?

क्योंकि अगर आपका अकाउंट डिलीट हो गया तो आपका सारा डाटा भी डिलीट हो जायेगा, ऐसे में आपको अपने डाटा को डाउनलोड कर लेना सही होगा। उसके लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. इस बात का ध्यान रखें की आपको Instagram Website का इस्तेमाल करना है, ना की Instagram App का।

2. सबसे पहले आपको अपने ‘PROFILE’ पर जाना है और ‘SETTINGS’ के ऑप्शन पर जाना है।

3. अब आपको ‘Privacy & Security’ पर जाना है और ‘Data Download’ पर ‘Request Download’ पर क्लिक करना है।

4. अब आपको अपना Email Address को भरना है, ताकि वहाँ आपको IG के Data Download का लिंक भेजा जा सके।

5. इंस्टाग्राम के हिसाब से आपको ’48 घंटों’ के अंदर ‘Email’ के जरिये आपके डाटा का लिंक भेजा जाता है।

इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?

इस बात का ध्यान रखें की आपको इंस्टाग्राम को अपने ब्राउजर में ही खोलना है।

1. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ‘INSTAGRAM DELETION WEBSITE’ पर LOG-IN कर लेना है।

2. अब आपको अकाउंट डिलीट करने का कारण देना होगा, जिसके लिए आपको एक बॉक्स में से कुछ ऑप्शन दिए जाते हैं। तो आपको अपने कारण को सेलेक्ट कर लेना है।

3. अब आपसे उस IG अकाउंट का पासवर्ड पूछा जायेगा, जिसके भरते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा।

निष्कर्ष

हालाँकि ब्राउजर के जाइये IG को ऑपरेट करना थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड हो जाता है पर, हमारी मदद सेआप समझ ही गए की IG ACCOUNT को डिलीट या डिसेबल करने का तरीका काफी आसान है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *