Android Me Whatsapp Me Lock Kaise Lagaye?

Whatsapp एक ऐसा इम्पोर्टेन्ट एप्लीकेशन है जिसे हम आज सभी फोन में देख सकते हैं, चाहे वो एक iphone हो या एक android phone.

अभी तक हमने whatsapp को लेके कई आर्टिकल आप तक पहुंचा चुके हैं। ऐसे में अगर हम उसकी प्राइवेसी के लिए कोई आर्टिकल न दे, तो ऐसा हो ही नहीं सकता।

खैर हम अपने फोन को तो लॉक करते ही हैं पर हम अपने फोन को अगर किसी को दे रहे हैं, तो उस जगह पर whatsapp एक निजी जानकारियों से भरा होता है।

जिसे हम किसी और को दिखाने में कम्फर्ट नहीं होते है, जिसके लिए whatsapp को अलग से लॉक करना एक अच्छा तरीका होता है।

Whatsapp Me Lock Kaise Lagaye?

Step 1: सबसे पहले अपने फोन में whatsapp को खोल लेना है।

Step 2: अब आपको ऊपर की तरफ 3 डॉट्स पर टैप करना है।

Whatsapp Me Lock Kaise Lagaye 1

Step 3: अब आपको दिए गए ऑप्शन्स में से Settings पर टैप करना है।

Whatsapp Me Lock Kaise Lagaye 2

Step 4: अब आपको Account पर टैप करना है।

Whatsapp Me Lock Kaise Lagaye 3

Step 5: जिसके बाद आपको दिए गए ऑप्शन्स में से Privacy पर टैप करना है।

Whatsapp Me Lock Kaise Lagaye 4

Step 6: Privacy पर टैप करने के बाद आपको कई ऑप्शन मिलेगें, जिसमे से आपको Fingerprint lock (फिंगरप्रिंट लॉक) पर टैप करना है।

Whatsapp Me Lock Kaise Lagaye 5

Step 7: जिसके बाद अब आपको अनलॉक विथ फिंगरप्रिंट (Unlock with fingerprint) पर टैप काना है।

Whatsapp Me Lock Kaise Lagaye 6

Step 8: अब आपको अपने फोन के फिंगर-प्रिंट सेंसर पर किसी एक ऊँगली को रखना है, जिससे की सेंसर को आपके फिंगर प्रिंट मिल जाये।

Whatsapp Me Lock Kaise Lagaye 7

Step 9: फिंगरप्रिंट लगाते ही आपको नीचे फोटो में बातये अनुसार अपने ऑप्शन को भरना है।

Whatsapp Me Lock Kaise Lagaye 8

Step 10: अब आपको हमेशा Whatsapp को खोलने से पहले अपना फिंगरप्रिंट लगाना पड़ेगा।

हालाँकि हमको प्ले स्टोर पर कई ऐसे अप्लीकेशन मिल जाते है जो आपके फोन के अंदर के Apps में लॉक लगाने का काम करते है। जिसका प्रबंध Whatsapp में पहले से रहता है, तो बाहरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना आपके फोन में बेवजह का स्टोरेज कवर करने का काम करता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *