Whatsapp Ke Delete Message Kaise Wapas Laye

WhatsApp के use से हम एक दूसरे से कनेक्टेड रहते है। और ऐसे में अगर कोई इम्पोर्टेन्ट फाइल या चैट्स डिलीट हो जाये तो वो काफी स्ट्रेस वाली बात होती है। पर अगर आपको ये पता हो की आप डिलीट message को रिस्टोर कर सकते है, तो इससे आपकी प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी। तो आज हम कुछ ऐसे ही methods को लर्न करेंगे। आपको करना बस ये है की बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते जाना है।

  • पर सबसे पहले आपको WhatsApp के three डॉट पर प्रेस करना है, और settings पर जाना है।
  • अब Chats पर click करें और Chat back up पर चले जाएँ।
  • और अब back up का option दिख जायेगा, उसपर click कर दें। और इस तरह से आपका current डाटा का back up हो जायेगा।

Method 1 (iOS & Android)

अगर आपको 7 दिन तक के delete massage को restore करना है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

1. आपको अपने internet को ऑन रखना है।

2. अब आप अपने WhatsApp को uninstall कर दें।

3. अब आप प्लेस्टोर से WhatsApp को वापस install कर लें।

4. अब WhatsApp की verification को पूरा करना होगा। जैसे की जिस नंबर पर आपका पुराना WhatsApp चल रहा था, उसको ही फिल करे। और जैसे अपने पहले WhatsApp को सेट किया था वैसे ही सेट कर लें।

5. अब आपको restore का option popup होगा।

6. जैसे ही आप restore पर tap करेंगे, आपके message रिस्टोर होने लगेंगे।

7.अब कुछ ही देर में आपका WhatsApp प्रॉपर पुराने मैसेज को रिस्टोर कर देगा।

Method 2 (Only for Android Users)

1. सबसे पहले आप अपने फोन के file manager को ओपन करें ।

2. अब आपको फोन स्टोरेज का option मिलेगा, आपको phone storage को open कर लेना है।

3. अब आपको WhatsApp folder को open करना है।

4. अब आपको databases का folder open करना है।

5. आपको कुछ इस तरह की files दिख जाएगी। इसमे दो तरह के file मिलेगा। magstore-2021-…3.1.db.crypt14 और magstore.db.crypt14 इन दोनों की तरह की files मिलेगी।

6. अब magstore.db.crypt14, इस फाइल को long प्रेस करके आपको rename करने के ऑप्शन पर जाना है।

7. अब आप magstore.db.crypt14 के बीच में _BACKUP लिख देना है। कुछ इस तरह से magstore_BACKUP.db.crypt14 लिखना है।

8. अब magstore_BACKUP.db.crypt14, इस फाइल को overwritten से बचाने के लिए आप magstore-2021-…3.1.db.crypt14 इस फाइल को (जो सबसे latest file हो) magstore.db.crypt14 से rename करना है।

9. अब google drive को खोले और ऊपर तीन वर्टिकल लाइन (≡) पर प्रेस कर दें।

10. अब Backup पर चले जाएँ। आपको अपने फोन के नाम का backup आ रहा होगा। WhatsApp 919…04533 backup कुछ इस तरह का, उसको डिलीट कर दे।

11. अब आप अपने WhatsApp को uninstall कर दें और प्लेस्टोर से WhatsApp को वापस install कर लें।

12. अब अपना WhatsApp में यूज़ किया हुआ मोबाइल नंबर फिल कर दें। और जैसे अपने पहले WhatsApp को सेट किया था वैसे ही सेट कर लें।

13. जैसे ही आप restore पर tap करेंगे, आपके message रिस्टोर होने लगेंगे। और अब कुछ ही देर में आपका WhatsApp प्रॉपर पुराने मैसेज को रिस्टोर कर देगा।

निष्कर्ष

ये दो method आपके WhatsApp message को restore कर देंगे। पर आपको हर स्टेप्स को ध्यान से ही follow करना है, वर्ना आप अपने सारे डाटा को loose कर सकते है। अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *