डार्क वेब क्या है? – Dark Web in Hindi

Dark Web को इंटरनेट का black market भी कहा जाता है, पर इसे आप नॉर्मल black market के हिसाब से नहीं ले सकते। क्योंकि ऐसा कौन सा ही ब्लैक market होगा जहाँ आपको, live murders, assassination, और दुनिया की सारी illegal चीजें की जाती है।

हलांकि इसके कई फायदें भी होते है। यहाँ आपको ऐसी medicines भी मिल जाती है, जिसे normal market से लेने में या तो काफी मंहगी पड़ती है या फिर वो normal market में मिलती ही नहीं है। पर क्योंकि ये चीजें डार्क वेब से आ रहा होता है तो इनपर भरोशा करना मुश्किल होता है।

हम अभी जिस इंटरनेट का use कर रहें है इसे surface internet कहते है, और dark web इस surface internet को पीछे छोड़ कर सारे काम करता है।

जैसे की red room जैसी facility का चलना और bitcoin का इस्तेमाल करना और कुछ इसी कारण से अक्सर bitcoins पर सवाल उठते रहते है।

खैर इससे पहले हम ये जाने की Dark Web क्या होता है, हमको उसके हिस्सों को समझना पड़ेगा।

हम सभी आमतौर पर Yahoo, Google जैसे सर्च इंजिन्स पर ही visit करते हैं। पर कभी अपने सोचा है की आजतक हम जिन servers पर निर्भर रहते थे, वो पूरे Internet का सिर्फ 5% ही है।

यानि की Surface Web, तो आखिरकार अब ये Surface Web क्या है?

Surface Web

तो Surface Web ठीक अपने नाम के हिसाब से है, मतलब की पूरे internet की सतह को ही Surface Web कहते है।

Yahoo, Google Chrome, Intertnet Explorer और Fairefox जैसे browser internet की सतह Surface Web पर चलते है। और इन्ही पर हमरा काम आसानी से हो जाता है, और हमने कभी Deep web और Dark Web पर कभी ध्यान ही नहीं दिया। अब ये Deep Web क्या होता है, चलिए जानते है।

Deep Web

Surface Web के बाद Deep Web का एक बड़ा हिस्सा आता है, जिसकी सीमा पता लगाना मुश्किल है।

पर Deep Web का आकार इस हिसाब से समझ सकते है, की इसमें वह हिस्सा भी शामिल है जिसे हम Dark Web के नाम से जानते है।

हालाँकि कई News companies लगातार “Deep Web” और “Dark Web” का इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि ये पूरी तरह से लीगल और सेफ है।

Dark Web क्या है?

डार्क वेब क्या है? - Dark Web in Hindi

Dark Web को हम normal browser से चला नहीं कर सकते, क्योंकि इसके लिए हमे special web browser की जरुरत पड़ती है। Deep Web में Surface Web से भी छोटे हिस्से में Dark Web का हिस्सा रहता है।

हालाँकि, Dark Web, Deep Web का एक गुमनाम हिस्सा है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते है। और अगर आप Deep Web तक पहुंच भी जाते है। तो वहाँ आपको Dark Web का नामो-निशान भी नहीं दिखेगा, क्योंकि डीप वेब डार्क को कई Surface से ढक कर रखता है।

Dark Web पर क्या होता है?

जैसे की अपने ऊपर पड़ा Dark web की reputation काफी खुफिया सी है, और कई लोगों के बार-बार रिसर्च करने बाद भी dark web पर लगभग illegal चीजें पायी गयी है।

जिसका साफ-साफ मतलब यही यही की, डार्क वेब पर Guns, Drugs, illegal money और कई और sensitive information की लेन-देन की जाती है। और ये सभी काम लग रही हो तो, red room जैसे जगहों पर जिन्दा लोगों को client के हिसाब से torcher करना और assassination करवाने का भी काम करते है।

शुरू में आपको ऐसा लगेगा की यहाँ पर दुनिया से गायब हुयी जानकारियाँ और government के नजर से बाहर का internet ज्यादा सेफ है। पर आपकी एक गलती से आपका नाम बड़े-बड़े criminals में भी जुड़ सकता है। क्योंकि यहाँ सिर्फ आपको illegal चीजें ही नहीं, उनके साथ terrorism की गतिविधियाँ भी होती दिखती है।

1. Drugs

Dark Web के बारे में अगर आप थोड़ा भी रिसर्च करेंगे तो, आपको Silk Road के बारे में तुरंत पता चल जायेगा। क्योंकि ये Dark Web की सबसे फेमस Black Market है, जहाँ illegal drugs को बेचा जाता था। हालाँकि इसे 2013 में FBI ने बंद कर दिया था।

पर इसके बाद इसकी जैसे कई sites (Alphabay) बनी और उन्हें बंद किया और इसके साथ ही उसके owner को lifetime जेल की सजा दी गयी।

2. Pornography

कई देशों में porn को देखने और बनाने पर पाबन्दी है, और इसी जगह ये चीज एक आम बात है।

यहाँ 2019 में child pornography के under 20 लाख से भी ज्यादा वीडियो मिले, और इसके साथ ही यहाँ इनके live telecast भी किये जाने के मामले सामने आया करते हैं।

3. Firearms

आपको क्या लगता है, अक्सर terror organisations को इतने advance हथियार कैसे मिलते है?

डार्क वेब इन चीजों को खरीदने का एक तरह से perfect जगह है। क्योंकि जब आपको एक advance (guns या कोई भी Firearms) सस्ते में मिलेगा, तो आप उसे लेते है।

यहाँ पर united states और europe का दबदबा रहता है, पर इसमें यूरोप को united states से 5 गुना ज्यादा मुनाफा होता है।

4. Other Illegal Activities

इसके साथ और भी कई सारे अनगिनत काम किये जाते है, जिसे एक साथ बताना नामुमकिन सा है। पर कुछ और चीजों पर हम एक सरसरी नजर डालेंगे।

  • जैसे की Streaming Services (Netflix, HBO और  Amazon जैसी और भी कई) को कम पैसों में कई महीनों के लिए खरीदना, जो की cyber criminal activity के under आता है।
  • जैसे की Credit Card और Debit Card numbers को चोरी करके डार्क वेब पर बेचना, और इनसे criminals को कितना फायदा होगा और आपको कितना नुकशान ये आपको पता ही है।
  • और Bank Accounts, Youtube channels hacking और भी कईओ सरे ऐसे काम है, जो dark web पर थोक के भाव बिकते नजर आ रहे होते है।

Dark Web को एक तरह से दो धारी तलवार मान सकते है, जो आपको फायदा तो पहुँचती है पर तब तक, जब तक आप उससे अपने से सीमित दूरी पर रखते हैं। पर ये खतरनाक तब हो जाती है, जब आप उससे अपनी पीठ की खुजली मिटाने लग जाते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *