Jio Phone Me Facebook Account Kaise Delete Ya Deactivate Kare?

Facebook जिओ फोन में उसके शुरुआती समय से ही available था। और क्योंकि इसमें कभी-कभी आप गलत अकाउंट भी बना लेते है। या आप किसी अकाउंट को अब बंद करना चाहते है। तो आपको इस आर्टिकल से काफी मदद मिलने वाली है।

सबसे पहले ये बता दूँ की, डिलीट और डीएक्टिवेट दोनों में काफी डिफरेंसेस है। तो सबसे पहले आपको इन दोनों के अंतर को समझना बहुत जरूरी है।

Delete Account: अगर आप अपने fb account को permanently delete करेंगे तो आपको अपने fb account का password पता होना जरूरी है। और फिर ये हमेशा के लिए delete हो जायेगा। जैसे की कभी बना ही नहीं था।

Deactivate Account: अगर आप अपने fb account को deactivate करते है तो इससे आपको Facebook messenger का access मिलता रहेगा।पर आपकी fb account delete हो जाएगी।

Jio Phone Me Facebook Kaise Delete Kare

Image Source

अगर आप password भूल गए है तो इन स्टेप्स को follow करे

1. आपको अपने fb के पासवर्ड को रिसेट करना होगा। जिसके लिए forgot password के ऑप्शन पर क्लिक करें जो आपको वही मिल जायेगा।

2. अब आपने जिस फोन नंबर या Gmail से इस फेसबुक अकाउंट को बनाया था उसे भर दे।

3. अब आपको फोन नंबर या Gmail पर एक ओ टी पी आएगी, उसे भरे और नए पासवर्ड को बना ले।

4. अब आपको पासवर्ड भी पता है तो आप डिलीट या डीएक्टिवेट में से किसी भी ऑप्शन को चुन सकते है।

Jio Phone Me Facebook Account Kaise Delete Kare?

1. आपको अपने फोन का डाटा ऑन कर लेना है। और Facebook को ओपन कर लेना है।

2. अगर आपका अकाउंट login नहीं है तो login कर ले।

3. fb का होम पेज पर आपको ऊपर की तरफ तीन डॉट्स दिखेगा, जिसे आपको प्रेस करना होगा।

4. थ्री डॉट्स पर किल्क करने पर आपको कुछ ऑप्शंस देखने को मिलेंगे, पर आपको नीचे स्क्रॉल करके सेटिंग्स पर जाना है

5. अब आपको account ownership and control के option पर क्लिक करना है।

6. अब आपको delete and deactivate का option दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करें।

7. अब आपको दो option मिलेगा, पहला delete और दूसरा deactivate का। पर क्योंकि आपको account को delete करना है तो आप पहले (delete) के ऑप्शन पर किल्क करे।

8. अब आपको continue to account delete लिखा मिलेगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा। जिससे आपसे पूछा जायेगा की आप अपने डाटा (आपकी फोटोज और अन्य पोस्ट) को download करना चाहेंगे, अगर हाँ तो आप पहले download पर किल्क कर ले और उसे download हो जाने दे।

9. अब आप डिलीट पर क्लिक करे और अपने fb के password को भरकर continue कर दे। अब आपका Facebook account कुछ ही पलों में डिलीट हो जायेगा।

Facebook Account Deactivate Kaise Kare?

1. आपको अपने फोन का डाटा ऑन कर लेना है और Facebook को ओपन कर लेना है।

2. अगर आपका अकाउंट login नहीं है तो login कर ले।

3. fb का होम पेज पर आपको ऊपर की तरफ तीन डॉट्स दिखेगा, जिसे आपको प्रेस करना होगा।

4. थ्री डॉट्स पर किल्क करने पर आपको कुछ ऑप्शंस देखने को मिलेंगे, पर आपको नीचे स्क्रॉल करके सेटिंग्स पर जाना है।

5. अब आपको account ownership and control के option पर क्लिक करना है।

6. अब आपको delete and deactivate का option दिखाई दे रहा होगा, उस पर क्लिक करें।

7. अब आपको दो option मिलेगा, पहला delete और दूसरा deactivate का ।पर क्योंकि आपको account को deactivate करना है तो आप दूसरे (deactivate) के ऑप्शन पर किल्क करे।

8. अब आपको continue to account delete लिखा मिलेगा, आपको इसपर क्लिक करना होगा। जिससे आपसे पूछा जायेगा की आप अपने account को deactivate क्यों करना कहते है। जिसमे आप कोई भी ऑप्शन को select करे और continue पे किल्क करके आगे बढे।

9. अब आपको keep using messenger का option दिखेगा, जिसपर क्लिक करने पर आप बिना फेसबुक अकाउंट के ही messenger का use कर सकते है।

10. अब keep using messenger पर क्लिक करने नीचे स्क्रॉल करे।जहां deactivate my account का ऑप्शन मिलेगा।जिसपर क्लिक करते ही आपका Facebook अकाउंट delete हो जायेगा।

11. इससे आपका अकाउंट तो डिलीट हो गया पर आप अभी भी उसका मैसेंजर यूज कर सकते है।

निष्कर्ष

आपको delete account, deactivate account इन दोनों के बीच का अंतर बता दिया गया है। जिससे आपको अपने जरूरत के हिसाब से ऑप्शन चुनने का मौका और समझ दोनों रहे। और अगर आप पासवर्ड को भूल गए होतो उसका ऑप्शन दिया गया है। तो आप आराम से अपने फेसबुक को हैंडल करे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *