टीम इंडिया के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

पूर्व इंडियन क्रिकेटर सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. यानी अब सुरेश रैना ने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लिया है। 

पिछले आईपीएल 2022 सीजन में रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। 

205 आईपीएल मैच खेलने वाले सुरेश रैना ने इस बात की भी जानकारी दी है कि उनको साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और यूएई की टी20 लीग्स के लिए संपर्क किया गया है।

रैना साउथ अफ्रीका की नई टी20 लीग में सीएसके की पैरेंट कंपनी इंडिया सीमेंट्स द्वारा खरीदी गई टीम के लिए खेल सकते हैं।

सुरेश रैना ने साल 2005 में भारत के लिए डेब्यू किया था और साल 2020 तक उन्होंने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मुकाबले खेले थे।

टेस्ट में जहां उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 768 तो वहीं वनडे में 35.31 की औसत से 5,615 रन और टी20 में 29.18 की औसत से 1,605 रन बनाए हैं।

रैना एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम आईपीएल में पांच हजार से भी ज्यादा रन दर्ज है।