iPhone 14 Series को आज यानी 7 सितंबर, 2022 की रात को लॉन्च कर दिया जाएगा। 

एक नई रिपोर्ट ने उनके उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। खबर यह मिली है कि आईफोन 14 की कीमत आईफोन 13 से कम हो सकती है। 

रिपोर्ट के अनुसार, बेसिक आईफोन 14 का 128 जीबी वैरिएंट 750 डॉलर यानी करीब 59,600 रुपये हो सकता है। 

आईफोन 14 का हायर वैरिएंट 799 डॉलर की कीमत के साथ आ सकता है। 

ईवेंट में iPhone 14 सीरीज के साथ नई Apple Watch Series 8, Apple Watch Pro और AirPods Pro 2 भी लॉन्च किया जा सकता है.

ऐसा कहा जा रहा है कि iPhone 14 Mini की जगह ईवेंट में iPhone 14 Max या iPhone 14 Plus के नाम से फोन आ सकता है। 

Tim Cook ने iPhone 14 सीरीज लॉन्च कर दी है. इसमें सबसे पहले iPhone 14 Plus आया है, जो एकदम नया मॉडल है। 

iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. Apple इस बार iPhone 14 सीरीज में 5-कोर GPU दे रहा है। 

ऐपल वॉच सीरीज 8 के जीपीएस वर्जन की कीमत 399 डॉलर और सेल्युलर वर्जन की कीमत 499 डॉलर से शुरू होगी। 

Apple Watch लॉन्च करने के बाद टिम कुक ने Apple AirPods लॉन्च किये। बेहतर ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए ऐपल ने इसमें H2 चिप दिया है।