भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड दुबई अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

एशिया कप में भारत-श्रीलंका के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो यहां दोनों टीमे बराबर है। इसमें दोनों के बीच कुल 20 मैच खेले गए, जिसमें से भारत और श्रीलंका ने 10-10 मैच जीते।

भारत को अगर एशिया कप में अपनी उम्मीदों को बचाए रखना है तो उसे हर हाल में श्रीलंका को हराना जरूरी है। 

दुबई में दोनों कप्तान जब टॉस के लिए पहुंचेंगे तो चाहेंगे कि इसे जीतकर मैच सकारात्मक रूप से शुरू किया जाए। यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला उचित रहेगा।

कोई भी टीम सिर्फ टॉस के भरोसे नहीं रह सकती, अगर पहले बल्लेबाजी करनी पड़े तो टीम का लक्ष्य होना चाहिए कि 190 से अधिक रन बनाकर विरोधी टीम पर दबाव बनाया जाए।

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप-2022 का मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, टॉस शाम 7 बजे होगा। 

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप-2022 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार पर होगी।

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर फोर राउंड के टी20 मैच का लाइव प्रसारण फैंस भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे।