श्रीलंका से भागने के दो महीने बाद श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे शुक्रवार को थाईलैंड से स्वदेश लौटे। 

तत्काल इस्तीफे की मांग को लेकर महीनों से जारी विरोध-प्रदर्शनों को हिंसक रूप अख्तियार करने के बाद 13 जुलाई को देश छोड़कर भाग गए थे। 

अमेरिका में राजपक्षे के वकीलों ने ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए जरूरी आवेदन प्रक्रिया पिछले ही महीने शुरू कर दी थी। 

राजपक्षे की पत्नी लोमा राजपक्षे भी अमेरिका की नागरिक हैं।

सूत्रों के मुताबिक राजपक्षे अपनी पत्नी और बेटे के साथ अमेरिका में सेटल होना चाहते हैं।  इसलिए वे अमेरिकी ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। 

राजनेताओं के स्वागत दल ने राजपक्षे को फूलों की माला पहनाई। अधिकारी ने कहा कि 73 वर्षीय नेता बैंकॉक से सिंगापुर होते हुए श्रीलंका लौटे हैं। 

राजपक्षे की पार्टी ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। पूर्व राष्ट्रपति के रूप में राजपक्षे एक सरकारी बंगले और अन्य सुविधाओं के हकदार हैं।

महासचिव सागर करियावासम ने 19 अगस्त को कहा था कि राष्ट्रपति विक्रमसिंघे के साथ हुई बैठक में इस संबंध में अनुरोध किया गया था।