महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद ब्रिटेन समेत पूरे यूनाइटेड किंगडम में बहुत कुछ बदलने वाला है। 

एलिजाबेथ की डेथ के साथ ही उनके 73 वर्षीय बेटे Charles Philip Arthur George यूके के राजा बन गए हैं. वे अब किंग चार्ल्स तृतीय कहलाएंगे। 

ब्रिटेन के राष्ट्रगान से लेकर वहां की करेंसी तक में बदलाव होने वाले हैं। 

एलिजाबेथ की डेथ के बाद ब्रिटेन के राष्ट्रगान में बदलाव होना तय है. वो इसलिए, क्योंकि अभी ऐंथम की पहली लाइन है- God save our gracious Queen!

किंग चार्ल्स यानी एक पुरुष ब्रिटेन की राजगद्दी पर आ गया है, इसलिए ऐंथम में ‘Queen’ की जगह ‘King’ आ जाएगा.

राष्ट्रगान में किंग या क्वीन का होना इस बात पर निर्भर करता है कि अभी मोनार्क कोई पुरुष है या महिला। इस रिप्लेसमेंट के अलावा ब्रिटिश नैशनल ऐंथम में कोई और बदलाव नहीं होगा

1952 में राजगद्दी संभालने के बाद से ही ब्रिटिश पाउंड के नोटों और सिक्कों पर उनकी तस्वीर रहती थी। 

तय ही है कि चार्ल्स तृतीय के आधिकारिक रूप से किंग बनने के बाद उनकी तस्वीर वाले सिक्के छापे जाएंगे।