एप्पल ने लॉन्च किया एप्पल विज़न प्रो, जाने क्या है इसमें खास बात ?

इसको पहनने वाला आँखों, हाथों तथा आवाज से इसे कण्ट्रोल कर सकता है।

इसका ग्लास 23 मिलियन पिक्सेल से बना है जो यूजर के चेहरे के ऊपरी हिस्से को oversized ski google की तरह कवर करती है।

टिम कुक ने कहा की की यह ऐसा प्रोडक्ट है जिसके द्वारा आप देख सकते हैं तथा यह एक पावरफुल पर्सनल टेक्नोलॉजी है।

इसका फेसिअल इंटरफ़ेस हम एडजस्ट कर सकते है जिसका मतलब यह हुआ की यह अन्य हेडसेट की तुलना में और अधिक नजदीक तथा कम्फर्टेबल फिट प्रोवाइड करवाएगी।

इसमें पांच सेंसर, आँखों के लिए 4K डिस्प्ले तथा पीछे नीचे की तरफ एक कूलिंग फैन भी लगा हुआ है।

विज़न प्रो एक आवश्यक Augmented reality (AR) है जो रियल तथा डिजिटल दुनिया को मिलाता है।

और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।